November 4, 2024

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा बारहवे दिन भी निरंतर निशुल्क भोजन बांटने का अभियान जारी

हरिद्वार।

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों द्वारा माँ गंगा जी की रसोई से हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों को निशुल्क भोजन बांटने का अभियान लगातार बारहवे दिन भी निरंतर जारी रहा। अभियान में हरिद्वार के प्रथम महिला महापौर श्रीमती अनीता शर्मा एवं कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज ने भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आगंतुक यात्रियों के प्रसाद वितरण करने में अपना सहयोग किया। शनिवार को भोजन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत 1000 व्यक्तियों को निशुल्क भोजन पैकेट वितरित किए गए। इससे पूर्व तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला की अगुवाई में तीर्थ पुरोहितों ने सुबह पुरोहितों की गद्दीओ पर, पंतदीप पार्किंग आदि प्रमुख स्थानों पर जाकर जरूरतमंद गरीब असहाय व्यक्तियों को भोजन के पैकेट बांटे।

इस अवसर पर माँ गंगा जी की रसोई भोजन में अपनी ओर से विशेष सहयोग प्रदान करने वालों में प्रमुख रूप से आशीष गौतम (बबलू), सतीश जगता, महेश तुम्बडिया, अशोक तुम्बडिया, अमर आत्रेय(सीटू), प्रदीप निगारे, सुरेन्द्र मोहित गोस्वामी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अंकुर पालीवाल, प्रथम कीर्तिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। भोजन वितरण में उमाशंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, सेवाराम मिश्रा, विजय प्रधान, अनिल एवं कृष्णा कौशिक, वासु कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।