भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके पूरी दुनिया में कई फैंस हैं। और इन फैंस में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है। जब पूरी दुनिया की बात हो तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कैसे नहीं हो सकती। भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी विराट के कई चाहने वाले हैं। और इन्हीं चाहने वालों में एक है, रिजला रेहान (Rizla Rehan) नाम की पाकिस्तानी लड़की। वह भारतीय कप्तान की जबरदस्त फैन है।
विराट कोहली के दुनिया में कई प्रशंसक हैं. वह जहां जाते हैं उनके फैंस की लाइन लगी रहती है. आलम यह है कि भारत के चिर प्रतिद्वंदी देश में भी विराट के फैंस की संख्या कम नहीं हैं. और सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी उनकी दीवानी हैं. ऐसी ही एक लड़की है रिज्ला रेहान. अधिकतर लोग उन्हें विराट के फैन के तौर पर ही जानते हैं,
लेकिन रिज्ला सबसे पहले एशिया कप-2018 से सुर्खियों में आई थीं जहां वे पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट कर रही थीं. वहां से रिज्ला की फोटो वायरल हो गईं औ वह रातों रात सेनसेशन बन गईं.
इसके बाद उन्हें फिर सुर्खियां मिलीं वनडे विश्व कप-2019 में. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली की मांग कर डाली. यह इंटरव्यू रिज्ला ने भारत के समाचार चैनल आजतक को दिया था.जिसके बाद रिजला को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि एक ऐसी चीज जो वो पाकिस्तान को भारतीय टीम की तरफ से तोहफे में देना चाहेंगी। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो’।
बता दें कि 2019 वर्ल्ड का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, इस मैच के टिकट रिजला ने पहले ही खरीद लिए थे। उन्हें लगता था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगा। हालांकि, रिजला रेहान पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वह दुबई में रह रही हैं। वहीं रिजला रेहान ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत का समर्थन किया था।
लेकिन एक क्रिकेट फैन के असावा यह पाकिस्तानी लड़की समाज सेवा भी करती है और कई बच्चों का सहारा भी हैं.
सात नवंबर 2018 को ट्रेंडिंगसोशल. कॉम को दिए इंटरव्यू में रिज्ला ने बताया था कि वह क्या करती हैं.उन्होंने बताया था, “मैं कराची से हूं लेकिन पिछले 12 साल से दुबई में रह रही हूं. मैं दुबई और इस्लामाबाद में ज्यादा समय बिताती हूं. मैं छोटी से चैरिटी करती हूं जहां मैं पाकिस्तान के वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराती हूं. मैंने कुछ बच्चियां गोद ले रखी हूं जिनका पूरी देखभाल मैं करती हूं.”
वह एक संस्था Deaf Reach की गुडविल एम्बेस्डर भी हैं. इसके अलावा वह स्पेशल ओलिंपिक पाकिस्तान की भी मदद करती हैं.
More Stories
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी
मुख्यमंत्री से सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री परेश रावल ने भेंट की
प्रिंयका चोपड़ा हुई 42 की, आज है जन्मदिन