देहरादून। उत्तराखंड में 446 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
23 लोगो की मौत हुई है जबकि 1580 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 6699 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 17305 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 299 मरीज उत्तराखंड में ,ब्लैक फंगस से 47 लोगो की मौत ,
देहरादून 121 ,हरिद्वार 67 ,नैनीताल 25,पौड़ी 20,टिहरी 54,उधम सिंह नगर में 26 मामले आये
चमोली 23,अल्मोडा 7,चंपावत 4, बागेश्वर में 6 ,पिथौरागढ़ 61 ,उत्तरकाशी 23 केस आये है।
More Stories
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पिरानकलियर में अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया
जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, की अध्यक्षता में जिला योजना एवं 20-सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी