देहरादून। उत्तराखंड में 446 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
23 लोगो की मौत हुई है जबकि 1580 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 6699 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 17305 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 299 मरीज उत्तराखंड में ,ब्लैक फंगस से 47 लोगो की मौत ,
देहरादून 121 ,हरिद्वार 67 ,नैनीताल 25,पौड़ी 20,टिहरी 54,उधम सिंह नगर में 26 मामले आये
चमोली 23,अल्मोडा 7,चंपावत 4, बागेश्वर में 6 ,पिथौरागढ़ 61 ,उत्तरकाशी 23 केस आये है।
More Stories
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई
पूज्य दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस पर मैक्लॉडगंज में पूरे सप्ताह आध्यात्मिक उत्सव