देहरादून। उत्तराखंड में 446 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
23 लोगो की मौत हुई है जबकि 1580 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 6699 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 17305 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 299 मरीज उत्तराखंड में ,ब्लैक फंगस से 47 लोगो की मौत ,
देहरादून 121 ,हरिद्वार 67 ,नैनीताल 25,पौड़ी 20,टिहरी 54,उधम सिंह नगर में 26 मामले आये
चमोली 23,अल्मोडा 7,चंपावत 4, बागेश्वर में 6 ,पिथौरागढ़ 61 ,उत्तरकाशी 23 केस आये है।
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित