November 25, 2024

जनपद हरिद्वार में घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू

पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए

हरिद्वार।

कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए, तीसरी लहर से पहले 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं इसकी मुख्य वजह यह है कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीकाकरण से बच रहे हैं और केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे लोगों को भी टीका लग सके जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर टीका लगा रही है, सीएमओ डॉ एस के झा स्वयं सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।