पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए
हरिद्वार।
कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए, तीसरी लहर से पहले 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं इसकी मुख्य वजह यह है कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीकाकरण से बच रहे हैं और केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे लोगों को भी टीका लग सके जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर टीका लगा रही है, सीएमओ डॉ एस के झा स्वयं सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
जनपद में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के सफल आयोजन हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए:डॉ आर राजेश कुमार
मुख्यमंत्री धामी ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
ग्राम प्रधान मीर आजम बने ग्रामीणों के भाग्यविधाता, खुद की जमीन देकर किया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का मार्ग प्रशस्त