पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए
हरिद्वार।
कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए, तीसरी लहर से पहले 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं इसकी मुख्य वजह यह है कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीकाकरण से बच रहे हैं और केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे लोगों को भी टीका लग सके जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर टीका लगा रही है, सीएमओ डॉ एस के झा स्वयं सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस को मिला सम्मान
जनपद पुलिस मुख्यालय में माह सितम्बर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित
SSP हरिद्वार के निर्देश पर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों से की पुलिस ने बातचीत