पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए
हरिद्वार।
कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन डेढ़ हजार लोगों को घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए, तीसरी लहर से पहले 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं इसकी मुख्य वजह यह है कि जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीकाकरण से बच रहे हैं और केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे लोगों को भी टीका लग सके जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर टीका लगा रही है, सीएमओ डॉ एस के झा स्वयं सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया