September 18, 2025

बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के धरने को हरिद्वार युवा कांग्रेस का समर्थन

हरिद्वार।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेश पर हरिद्वार युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ,डॉक्टर मेहरबान अली ,मनीष सैनी, प्रिंस कश्यप, शिवम खेवदिया आदि साथियों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसान यूनियन के धरने को समर्थन दिया धरने को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता बहुत ज्यादा हो चुकी है। पिछले लगभग 7 माह से पूरे देश का किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों की संख्या में दिल्ली के चारों तरफ धरना दे रहे हैं जिसमें लग 500 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं लेकिन यह जालिम केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही है मोदी जी की यह हठधर्मिता साबित करती है के प्रधानमंत्री मोदी को ना तो देश की चिंता है और ना ही देश के किसानों की चिंता है उनको अगर चिंता है तो सिर्फ और सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों की चिंता है जिनको और बड़ा और अमीर करने के लिए पूरे देश की संपत्ति को इन अमीरों के किशोरियों में भरना चाहते हैं आज सरसों का तेल ₹200 को पार कर चुका है यह तो सिर्फ एक शुरुआत है जब यह कृषि बिल अपने पूरे वजूद में आ जाएंगे तो इंसान के रोज की जरूरत की चीजें कई गुना रेट बढ़ जाएगी जिससे आम आदमी को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो जाएगा अगर मोदी सरकार यह कृषि बिल वापस नहीं लेती है कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान यूनियन के नेतृत्व में जो भी किसान यूनियन के नेता तय करेंगे जो भी भूमिका हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की होगी बढ़-चढ़कर ईश्वर भाग ले गे

You may have missed