हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने ताली थाली बजाओ सोई सरकार को जगाओ का नारा लगाते हुए पैदल मार्च निकाला

हरिद्वार।

“ताली थाली बजाओ सोई सरकार को जगाओ” कार्यक्रम के तहत सोमवार को आम आदमी पार्टी ने लंबे समय से बंद पड़े व्यापार को खोलने/आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला। जो शिवमूर्ति से हर की पेड़ी तक निकाला गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा जी ने कहा कि जिस तरह से दो साल से कोरोना काल मे व्यापार बंद पड़े है। हरिद्वार का व्यापार यात्रियों पर निर्भर है और ऐसे में यात्रा को स्थगित करना व्यापारियों के साथ अन्याय है। लगातार दो साल से सरकार सिर्फ जुमलों का काम कर रही है।

पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों की कुम्भ पर आस थी, पर कुंभ भी फेल साबित हुआ और अब चारधाम यात्रा के लिये स्थिति स्पष्ट नही है। अगर केजरीवाल सरकार दिल्ली में आर्थिक पैकेज दे सकती है, तो उत्तराखंड सरकार क्यों नही दे सकती।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि आखिर सरकार चाहती क्या है? जहाँ का 80 प्रतिशत व्यापार केवल यात्रियों पर आधारित हो, वहां आज ट्रेवल्स व्यापारी और होटल व्यापारियों के लिये आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस जारी कर यात्रा को तुरंत खोल देना चाहिए। कार्यक्रम में ओ पी मिश्रा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, प्रशांत राय, यशपाल चौहान, संजू नारंग, डॉ अंकुर बागड़ी, एहतेशाम जैदी, राकेश लौहाट, गीता देवी, राकेश कुमार, राव तनवीर, गगन, वीरेंद्र, विशाल कुमार, सोनिया कामरा, देवेंद्र सिंह कठैत, मयंक गुप्ता, खालिद हसन, पवन कुमार, पीयूष, रकम सिंह, गुरु कार्तिक, शाह अब्बास, दानिश और बॉबी कश्यप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Next Post

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. डी.एन. शर्मा जी को पतंजलि योगपीठ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. शर्मा जी का अकस्मात निधन पतंजलि परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति : आचार्य बालकृष्ण डॉ. दयानंद शर्मा  मन, वाणी व कर्म से एक दिव्यात्मा थे: प्रो. महावीर अग्रवाल हरिद्वार। कहा गया है कि संसार में जिसकी कीर्ति होती है, उसकी कभी मृत्यु नहीं होती। उसके सृजनात्मक कार्यों के लिए […]

You May Like

Subscribe US Now