November 4, 2024

स्वामी रामतीर्थ चेरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग उत्तरांचल पंजाबी महासभा और कोविड हेल्पलाइन ने ज्वालापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया

हरिद्वार।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा और कोविड-हेल्प लाइन कोविड कॉल में लगातार समाज सेवा में जुटी है जहां एक और इनके द्वारा कोविड-19 के मरीजों की देखभाल उनके परिजनों का ख्याल और गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ साथ वैक्सीनेशन का कार्य भी कराया जा रहा है इसी बीच संस्थाओ द्वारा स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर पंजाबी धर्मशाला और माता वैष्णो देवी स्कूल ज्वालापुर में आयोजित किया गया।जिसमें कई लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त किया।

आपको बताते चलें कि पंजाबी महासभा और कोविड हेल्प-लाइन समूह द्वारा पिछले काफी समय से समाज सेवा लगातार जारी है इसके बारे में और अधिक बताते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि उनके द्वारा कोविड के मरीजों के लिए हर संभव व्यवस्था जा रही है तो वही होम आइसोलेट हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में गरीब असहाय लोगों को राशन की व्यवस्था भी की जा रही है इसके साथ ही सभी आयु वर्गों के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि संस्था ने एक कदम और बढ़ाते हुए आज मंगलवार 8 जून को स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग ओर डॉ संजय शाह और डॉ अश्वनी कंसल के मार्ग दार्शनिक से ज्वालापुर में आज दो स्थानों पंजाबी धर्मशाला और माता वैष्णो देवी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जिसमें ओपीडी, शुगर जांच ,बीपी जांच, सुगर लेवल की जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां दी गई। सुनील अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ शिविर हर मंगलवार तो पंजाबी धर्मशाला और माता वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित किया जाएगा तो वही हर बुधवार को भीमगोडा के जगन्नाथ धाम आश्रम सूखी नदी पर कृष्ण हरि धाम आश्रम एवं हर बृहस्पतिवार को कनखल क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसका उद्देश्य हर गरीब स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है उन्होंने कहा कि रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके कोई रोके ना रहे इस संकल्प के साथ पंजाबी समाज साथ मिलकर घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहा है उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेष रुप से सहयोग देने वालों में अक्षय शर्मा, प्रमोद पांधी, राम अरोड़ा, राज ओबरॉय, अक्षय कुमार, ऋषि सचदेवा आदि ने सहयोग दिया।