November 28, 2024

उप चुनाव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।  जनपद की मंगलौर विधान सभा उप चुनाव को लेकर जिला कार्यालय सभागार में एफएसटी, एसएसटी ,वीएसटी एवं वीवीटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार की देर रात्रि तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल एक्सपेण्डीचर रोमिल चौधरी, ईडीएम अभिषेक चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में एफएसटी एसएसटी,वीएसटी एवं वीवीटी को उनके दायित्वों से अवगत कराया एवं चुनाव आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनरूप कार्य करने की बात कही। वही एसएसटी,वीएसटी एवं वीवीटी को भी उनकी जिम्मेवारी साथ ही चुनाव कार्य चुनाव आयोग के बनाए गए नियम के अनरूप ही करने की बात कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ईएसएमएस पोर्टल पर सभी प्रकार की प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक की जाये तथा अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों व अत्यधिक धनराशि जब्ती की दशा में जनदीकी पुलिस चौकी का भी सहयोग लिया जाये ताकि जल्दबाजी के चक्कर में कोई भी गलत सूचना एप पर अपलोड न हो सके।

कार्यशाला में निर्वाचन आयोग के ईएसएमएस तथा सी-विजिल एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी एप्स पर डाटा एन्ट्री प्रक्रिया एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अनुभवों को भी साझा किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में एफएसटी एसएसटी,वीएसटी एवं वीवीटी टीम से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

You may have missed