October 11, 2024

एमआईए के डॉक्टरों खिलाफ FRI का मामला कोर्ट में, न्यायालय ने थाना कनखल से रिपोर्ट तलब की

हरिद्वार।

आज हरिद्वार न्यायालय जीएम द्वितीय में मुकदमे की सुनवाई हुई , अधिवक्ता अरुण भदौरिया द्वारा आई .एम .ए . के डॉक्टर जयेश एम .लेले .व डॉक्टर राजन शर्मा के विरुद्ध स्वामी बाबा रामदेव के लिए जो उनके द्वारा एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान अभद्रता की गई। उनके द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया गया और डॉक्टर राजन शर्मा ने तो धोती कुर्ता डालकर कोविड-19 काम करने के लिए अभद्रता जैसे शब्दों का प्रयोग किया और जो एंकर वहां मौजूद थे उन्होंने भी इन दोनों को आराम से आराम से बोलने को कहा कि जो भी बात कहनी है आप आराम से कहिए और इन दोनों डॉक्टरों ने स्वामी रामदेव से इतनी अभद्रता कि उन्हें मजबूर कर उकसाया और मजबूर होकर स्वामी रामदेव जी ने कहा कि भाई आप सब स्वामी रामदेव की जान लेना चाहते हो क्या,

इन डॉक्टरों की इस तरह की गई अभद्रता के कारण हमारी भावनाएं आहत हुई , इस संबंध में अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने थाना कनखल में एक तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, उसके बाद एसएसपी हरिद्वार को भी प्रार्थना पत्र दिया उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई फिर न्यायालय में शरण ली है

न्यायालय ने आज सुनवाई कर थाना कनखल से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की।