April 20, 2025

मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन जिला कार्यालय के एनआईसी सभागार में सम्पन्न

हरिद्वार । मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन जिला कार्यालय के एनआईसी सभागार में सम्पन्न हुआ। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के माध्यम से 175 मतदान पार्टियों का गठन किया गया। इसके पश्चात माइको ऑब्जर्वरों के लिए प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया, जिसके माध्यम से 59 माईको ऑब्जर्वर चयनित किये गए।

रेण्डमाइजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक सौरभ कुमार सुमन, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह, रिटर्निंग ऑफीसर लक्ष्मीराज चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।