हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार के कई क्षेत्रों तथा नगर निगम रूड़की के समस्त वार्डों में पेटी स्प्रे का कार्य कराया गया तथा वार्ड नम्बर 16,17 एवं 18 में टाइफून मशीन से स्प्रे कराया गया।
पिरान कलियर में होटल अप्सरा एवं रेस्टोरेंट में डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिये अभियान चलाया गया। इसके अलावा नगर पंचायत झबरेड़ा के तेलियान, हरिजनान, खन्दक, नई मण्डी, छावनी, गढ़ीबहार, गडरियान, कहारान, जुल्हायान आदि में डेंगू रोधी कार्यवाही
डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम