पिछले काफी समय से विवादों में रही नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी में अनबन की खबरें आ रही थी। हाल ही में नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी न्यूज आयी और निखिल जैन ने उनके बच्चे को लेकर बयान दिया की ये उनका बच्चा नहीं हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्माया हुआ है। अब सभी अफवाह और बयानों को लेकर निखिल जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
एक्ट्रेस से राजनेता बनीं नुसरत जहां ने आखिरकार निखिल जैन से अलग होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। टीएमसी सांसद ने आज एक बयान जारी कर खुलासा किया कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून के अनुसार हुई थी और भारत में मान्य नहीं है।
More Stories
प्रिंयका चोपड़ा हुई 42 की, आज है जन्मदिन
किसी का कोई लेना-देना नहीं: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
मुख्यमंत्री ने नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी$हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम को शुभकामनाएं दी