पिछले काफी समय से विवादों में रही नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी में अनबन की खबरें आ रही थी। हाल ही में नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी न्यूज आयी और निखिल जैन ने उनके बच्चे को लेकर बयान दिया की ये उनका बच्चा नहीं हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्माया हुआ है। अब सभी अफवाह और बयानों को लेकर निखिल जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
एक्ट्रेस से राजनेता बनीं नुसरत जहां ने आखिरकार निखिल जैन से अलग होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। टीएमसी सांसद ने आज एक बयान जारी कर खुलासा किया कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून के अनुसार हुई थी और भारत में मान्य नहीं है।
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
गोविंदा: बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी