October 13, 2024

बोलीं- भारत में निखिल से शादी ‘वैध’ नहीं तो फिर तलाक कैसा

पिछले काफी समय से विवादों में रही नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी में अनबन की खबरें आ रही थी। हाल ही में नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी न्यूज आयी और निखिल जैन ने उनके बच्चे को लेकर बयान दिया की ये उनका बच्चा नहीं हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्माया हुआ है। अब सभी अफवाह और बयानों को लेकर निखिल जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।

एक्ट्रेस से राजनेता बनीं  नुसरत जहां ने आखिरकार निखिल जैन से अलग होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। टीएमसी सांसद ने आज एक बयान जारी कर खुलासा किया कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून के अनुसार हुई थी और भारत में मान्य नहीं है।