एकमात्र समाधान है किसान आंदोलन का कृषि कानूनों को खत्म करना- कांग्रेस

Jalta Rashtra News

नयी दिल्ली।

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना ही किसान आंदोलन के मुद्दे का एकमात्र समाधान है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान 500 किसानों की मौत होने के दावे वाले हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान, पर ना डरे हैं किसान, आज भी खरे हैं किसान।’’


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ किसान को भीख नहीं, न्याय चाहिए। किसान को अहंकार नही, अधिकार चाहिए। घमंड के सिंहासन से उतरिए, राजहठ छोड़िए, तीनों काले क़ानून ख़त्म करना ही एकमात्र रास्ता है’’ गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कई किसान संगठन दिल्ली के निकट कुछ स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की है।

Leave a Reply

Next Post

बोलीं- भारत में निखिल से शादी 'वैध' नहीं तो फिर तलाक कैसा

पिछले काफी समय से विवादों में रही नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी में अनबन की खबरें आ रही थी। हाल ही में नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी न्यूज आयी और निखिल जैन ने उनके बच्चे को लेकर बयान दिया की ये उनका बच्चा नहीं हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों […]

You May Like

Subscribe US Now