September 10, 2024

टीकाकरण पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान दिया जाए : मायावती

लखनऊ।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण के फैसले को ‘देर आयद दुरुस्त आयद’ ठहराते हुए बुधवार को कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मायावती ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा देश में कोरोना महामारी के प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का केन्द्र का फैसला देर से सही लेकिन उचित कदम है। हालाँकि बसपा इसकी माँग शुरू से ही करती रही है।