देहरादून।
रायपुर से आगे मालदेवता क्षेत्र में बुधवार देर रात बारिश ने अपना खूब कहर बरपाया। मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं। सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए।
देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी।
More Stories
राज्य मंत्री टम्टा की अध्यक्षता में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति व ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत वितरण प्रणालियों की विभिन्न स्तरों से वित्तीय स्थिरता की समीक्षा बैठक हुई
मंत्री जी ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन को हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया
हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा