हरिद्वार।
सरफरोश , कुरुक्षेत्र, और सूर्यवंशम जैसी हिट फिल्म करने वाले अभिनेता मुकेश ऋषि हरिद्वार पहुंचे। पतंजलि योगपीठ में दो दिन से फिल्मी अभिनेता मुकेश ऋषि पहुंचे हैं। उनसे मिलने के लिए युवाओं की भीड़ लग रही है। आज सुबह-सुबह पतंजलि योगपीठ में भ्रमण कर रहे थे । उस दौरान लोगों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली।
More Stories
प्रिंयका चोपड़ा हुई 42 की, आज है जन्मदिन
किसी का कोई लेना-देना नहीं: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
मुख्यमंत्री ने नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी$हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम को शुभकामनाएं दी