हरिद्वार।
कोरोना महामारी से मरने वालों की तादाद देश में सैकड़ों है जिसमें कुछ लाशें लावारिस थी जिनका अंतिम संस्कार किसी संस्था द्वारा या समाज सेवक द्वारा किया गया। कोरोना से जान गवाने वाले लावारिस मृतकों की अस्थियां लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर पूरे विधि-विधान के साथ 500 अस्थि कलश का विसर्जन किया गया।
यह सभी अस्थि कलश दिल्ली के कई श्मशान घाटों से लाए गए हैं। सभी मृतक लावारिस होने के कारण कोई भी इनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित करने वाला नहीं था। इसलिए यूथ कांग्रेस ने इसका बीड़ा उठाते हुए आज हरकी पैड़ी पर अस्थि-विसर्जन कार्यक्रम किया।
More Stories
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
दून उद्योग व्यापार मण्डल का एलान, 2 घण्टे बाजार बन्द कर के आक्रोश रैली को देंगें समर्थन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर द्वारा जिलाधिकारी को लोपन पिन व झण्डा लगाया