हरिद्वार।
कोरोना महामारी से मरने वालों की तादाद देश में सैकड़ों है जिसमें कुछ लाशें लावारिस थी जिनका अंतिम संस्कार किसी संस्था द्वारा या समाज सेवक द्वारा किया गया। कोरोना से जान गवाने वाले लावारिस मृतकों की अस्थियां लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर पूरे विधि-विधान के साथ 500 अस्थि कलश का विसर्जन किया गया।
यह सभी अस्थि कलश दिल्ली के कई श्मशान घाटों से लाए गए हैं। सभी मृतक लावारिस होने के कारण कोई भी इनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित करने वाला नहीं था। इसलिए यूथ कांग्रेस ने इसका बीड़ा उठाते हुए आज हरकी पैड़ी पर अस्थि-विसर्जन कार्यक्रम किया।
More Stories
जो गऊ माँ को काटते हैं उसका मांस खाते हैं , बेचते हैं वे हिन्दू नहीं बल्कि पाप के भागी:शंकराचार्य
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को सख्ती से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं मेडिकल वेस्ट डिस्पॉजल की पुख्ता व्यवस्था के कड़े निर्देश
महिलाओं के सम्मान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी:भावना पांडे