November 11, 2025

भिण्ड में पुलिस ने सेक्स रैकेट में 5 युवतियां और 7 युवकों को पकडा

भिंड।

मध्य प्रदेश की भिण्ड जिले की पुलिस ने सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक होटल में रूम बकिंग के साथ कॉलगर्ल व शराब भी सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई के लिए जाल बिछाकर होटल से 5 युवतियां और 7 युवक समेत दलाल को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 3 युवतियां छात्रा है जो कि बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई। वहीं दो कॉलगर्ल थी जिन्हें ऑन डिमांड बुलाया गया था।

भिण्ड में शुक्रवार दोपहर महिला डीएसपी पूनम थापा ने शहर के बीचों-बीच संचालित होने वाले कृष्णा होटल पर सैक्स रैकेट का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया। पुलिस के जवानों को पहले होटल भेजा गया। सूचना मिली कि होटल में सैक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है। कार्रवाई से पहले डीएसपी थापा ने एसपी मनोज कुमार सिंह को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद वह दल-बल के साथ छापा मारने पहुंच गई। जैसे ही वो होटल में पहुंची, तो वहाँ हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाया, तो लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने होटल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ कॉल गर्ल व महिला दलाल को भी पकड़ा।

You may have missed