नैनीताल/देहरादून।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य रविवार सायं को राजभवन नैनीताल पहुँची। राजभवन नैनीताल पहुंचने पर कुमाऊँ कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, आई.जी कुमाऊँ अजय रौतेला, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गब्र्याल, कुलपति कुमाऊँ वि.वि प्रो. एन.के.जोशी, परिसहाय राज्यपाल आर्मी मेजर मुदित सूद, परिसहाय पुलिस रचिता जुयाल सहित राजभवन के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम