देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 274 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 337449 हो गई है। हालांकि इनमें से 321064 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3642 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6985 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 515 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित