January 13, 2025

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन किसानों की समस्याओं को लेकर मिले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल 

हरिद्वार।

विकास कार्य कराने और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के अपने विशिष्ट अंदाज को लेकर क्षेत्र में खासे लोकप्रिय खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन किसानों की समस्याओं को लेकर देहरादून में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मिले। इस दौरान उन्होंने एक समसामयिक एक गंभीर समस्या को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन दिया। चैंपियन ने बताया कि इस समय किसान भूमि की फरद नहीं मिल पाने से काफी परेशान हैं। उन्होंने ज्ञापन देकर बताया कि भूमि की फरद ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है लेकिन ऑनलाइन साइट बंद होने के कारण यह फरद किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिस वजह से ऐसे किसान जिनके कृषि कार्ड की अवधि समाप्त हो रही है वह अपने कृषि कार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं।

उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया है कि सभी किसानों के कृषि कार्ड की अवधि एक साल तक के लिए बढ़ा दी जाए ताकि किसान कृषि कार्ड का मौजूदा प्रतिकूल समय में सदुपयोग कर सकें। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि कृषि मंत्री ने किसान हित में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।