November 23, 2024

उत्तराखंड सरकार ने कोविड आंकड़े छुपाकर जनता को किया भ्रमित: रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा बहुत शर्म की बात है कि राज्य का स्वस्थ विभाग ने सरकार के इशारे पर कोविड के आंकड़े छुपाए और जनता के आगे झूठे आंकड़े रखे। यहाँ तक कि जो लोग कभी कुम्भ में आये ही नहीं उनकी नेगेटिव रिपोर्ट भी बना के भेज दी।

गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल द्वारा यह खुलासा हुआ है कि हरिद्वार कुम्भ में आने वालों की नेगेटिव रिपोर्ट के फर्जी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग ने जनता के सामने रखे है। इतना ही नहीं जिस लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा था, उस नाम से कोई लैब है ही नही। रविन्द्र आनन्द ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के इशारे पर ही स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार माध्यमों से जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान सामने आई सरकार की नाकामी को छुपाने के लिये सरकार ने यह पैंतरा अपनाया। जनता के बीच अपनी छवि बनाये रखने के लिए फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट्स बनाई गई जो अब जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि आप कुम्भ के दौरान लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए नेगेटिव रिपोर्ट्स बनाये जा रहे थे और फर्जी टेस्टिंग दिखाए जा रहे थे। श्री आनन्द ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में तो ये काम हो ही रहे थे और अब तीरथ सरकार में भी जनता का मूर्ख ही बनाया जा रहा है। जनता के बीच भाजपा की छवि पहले ही खराब हो चुकी है और उसी बौखलाहट में उसको सही करने के लिए यह सारा खेल रचा गया था जो अब सामने आ गया है। श्री आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के इस कृत्य को जनता के सामने लाएगी।

You may have missed