हरिद्वार।
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्णराज ने जिले में आठ उप निरीक्षक के ट्रांसफर किए हैं। पथरी थाना प्रभारी के पद से हटाए गए देवराज शर्मा को कोतवाली गंगनहर में एसएसआई बनाया गया है, वही पथरी थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को ज्वालापुर एसएसआई बनाया गया है, धनोरी चौकी प्रभारी यशवंत खत्री को थाना झबरेड़ा भेजा है, झबरेड़ा थाने में तैनात एलपी बिजल्वाण को धनोरी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने जनता को दिया धनतेरस व दीपावली का तोहफ़ा
त्योहारों में सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु एसएसपी द्वारा आवंटित किया गया देहात एवं सिटी क्षेत्र कोअतिरिक्त फोर्स
सार्वजनिक स्थानों में सुलभ दृश्य बिन्दु पर साइबर अपराध जागरुकता संबंधित पोस्टर चिपकाए गये