April 12, 2025

एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्णराज ने जिले में आठ उप निरीक्षक के ट्रांसफर किए

हरिद्वार।

एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्णराज ने जिले में आठ उप निरीक्षक के ट्रांसफर किए हैं। पथरी थाना प्रभारी के पद से हटाए गए देवराज शर्मा को कोतवाली गंगनहर में एसएसआई बनाया गया है, वही पथरी थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को ज्वालापुर एसएसआई बनाया गया है, धनोरी चौकी प्रभारी यशवंत खत्री को थाना झबरेड़ा भेजा है, झबरेड़ा थाने में तैनात एलपी बिजल्वाण को धनोरी चौकी प्रभारी बनाया गया है।