October 13, 2024

ताजमहल खुला 61 दिनों के बाद फिर से

आनलाइन टिकट से ही मिलेगा प्रवेश

61 दिनों के बाद ताजमहल के दरवाजे आम पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। ताजमहल में 650 पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। सिर्फ आनलाइन टिकट के जरिए ही पर्यटकों को ताज का प्रवेश टिकट खरीदने की व्यवस्था है। लंबे वक्त के बाद ताज का दीदार कर लोग काफी खुश नजर आए।