देहरादून।
प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा रविवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल पार्क में 413.33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहैड टैंक का भूमिपूजन कर निमार्ण कार्य का शुभारम्भ किया।
मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि चुनाव के समय यहां जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने मुझे अपनी बोली में कहा था कि ‘‘और कुछ चाईनो ना, पानी मात्र चाईनो छः’’। क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए ओ0एन0जी0सी0 के सहयोग से ट्यूबवेल निर्मित करवाया था। इससे पेयजल की उपलब्धता तो सुनिश्चित हुई है परंतु पहुंच को बढ़ाने के लिए ओवरहैड टैंक निर्मित करवाया जाना आवश्यकता बन गई थी।
उन्होंने कहा कि आज इस ओवरहैड टैंक का भूमि पूजन किया गया है, मुझे भरोसा दिलाया गया है कि दिसम्बर तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। इसी प्रकार कुठालगेट, अनारवाला और दून विहार की पेयजल योजनाओं तथा जहां आवश्यतानुसार ट्यूबवेल भी पूर्व में ही स्वीकृत करवा दी गई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से पूरे क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा द्वारा कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया कि 1300 किलो लीटर क्षमता वाले इस ओवरहैड टेंक का निर्माण कार्य आगामी छः माह में पूर्ण करते हुए पेयजल सेवाएं देने हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस ओवरहैड टैंक के माध्यम से गढ़ी कैंट, डाकरा क्षेत्र की लगभग 50 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर छावनी परिषद देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, सी0ई0ओ0 कैंट तनू जैन, ई0ई0 दीपक मलिक, अरविंद सजवाण, सत्येन्द्र कुमार, मेघा भट्ट, मनोज क्षेत्री, निर्मला, राजेन्द्र कौर सौंधी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
आप के मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने जारी किया 27 सूत्रीय घोषणा पत्र
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल