November 23, 2024

गंगा दशहरा पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने नमामि गंगे घाट पर गंगा आरती की

पतित पावनी माँ गंगा परमात्मा की अनमोल धरोहर: यतीश्वरानन्द

 

हरिद्वार।

गंगा दशहरा के अवसर पर आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा नमामि गंगे घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।

दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडी बस्ती में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का एक वर्षीय अभियान चल रहा है। इसी के मध्य आज गंगा दशहरा का विशेष पर्व आया। माना जाता है कि लोक कल्याण हेतु आज ही के गंगा का अवतरण हुआ था।

इस अवसर पर आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आचार्य आशीष ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द संग नमामि गंगे घाट पर माँ गंगा की पूजा अर्चना कर गंगा आरती की। आचार्य आशीष व स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि पतित पावनी माँ गंगा परमात्मा की अनमोल धरोहर है। जीवनदायिनी माँ गंगा करोड़ो लोगो को रोजगार, पापो से मुक्ति, व अनाज उत्पादन हेतु भूमि सिंचित करती है।

स्वामी यतीश्वरानन्द ने माँ गंगा की स्वच्छता व अविरलता का संकल्प दिलाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमामि गंगा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि नमामि गंगा योजना करोड़ो भारतवासियों की आस्था के अनुरूप गंगा की निर्मलता व अविरलता बनाये रखने के लिए उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने नमामि गंगे घाट को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बताया।

इस अवसर पर श्यामवीर सैनी, आसुतोष शर्मा, मनोज गर्ग, विक्रम भुल्लर, राजेश शर्मा, वासुदेव मिश्रा, पंकज चौधरी, मुन्ना ठाकुर, फ़क़ीर चंद, राजकुमार शर्मा, प्रवीण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

You may have missed