September 10, 2025

संस्थान की प्रगति में सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है:रंजन कुमार

हरिद्वार, 04 मार्च: नेशनल सेफ्टी कांउसिल द्वारा 04 मार्च को पूरे देश में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में, हरिद्वार प्रभाग में बीएचईएल सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । 4 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले इस वर्ष के सुरक्षा पखवाड़ा का विषय है “सुरक्षा और स्वास्थ्य – विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक” । पखवाड़े का शुभारम्भ बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार द्वारा, महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को “सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शपथ” दिलाने के साथ हुआ ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं बीएचईएल सुरक्षा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में प्रसारित, सभी कर्मचारियों के नाम अपने शुभकामना संदेश में श्री रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी औद्यौगिक संस्थान की प्रगति में सुरक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, सभी कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है । इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने भी अपने – अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से, कार्यस्थल पर ही शपथ ग्रहण की

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान बीएचईएल हरिद्वार के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा, प्रभाग में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जा रहा है । संस्थान की सुरक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाती इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य, कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं शून्य हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है । इस अवसर पर प्रमुख (एचएसई) श्री ए. के. कटारिया सहित महाप्रबंधकगण तथा वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे ।

You may have missed