हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार द्वारा मध्य मार्ग पर काटे गए बेहद पुराने एवं जर्जर पेड़ों के स्थान पर, नए पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है । हरिद्वार इकाई के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार के दिशा निर्देशन में, बीएचईएल उपनगरी के नगर प्रशासक श्री संजय पंवार ने आज इस अभियान का शुभारम्भ किया । उनके नेतृत्व में नगर प्रशासन विभाग तथा वन विभाग, हरिद्वार रेंज के कर्मचारियों ने, इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन का संदेश सभी के साथ साझा करते हुए, श्री संजय पंवार ने कहा कि हरित बीएचईएल पहल के अंतगर्त किया जा रहा ये वृक्षारोपण, प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है । उन्होंने बताया कि आज पेड़ लगाकर, हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल मध्य मार्ग पर, 600 से भी अधिक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे । इनमें अर्जुन, पापड़ी, कचनार, अमलताश, हरसिंगार, सीता-अशोक तथा कदम आदि के पेड़ शामिल हैं ।
इस अवसर पर बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा वन विभाग, हरिद्वार रेंज के कर्मचारी उपस्थित थे ।
More Stories
स्पा सेन्टर और सुरा के शौकीनों के बाद हरिद्वार पुलिस की जद में आए फिटनेस जिम
जनपद के विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों और आवश्यकताओं के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ली गई बैठक
केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर सीएम ने व्यक्त किया पीएम का आभार