November 23, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद ने संयुक्त रूप से भारतीय योग संस्थान के सहयोग से शिविर का आयोजन किया

हरिद्वार।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, शाखा-भेल ज्वालापुर एवं शाखा- संस्कार, ज्वालापुर ने संयुक्त रूप से भारतीय योग संस्थान, हरिद्वार के सहयोग से सोमवार को एक योग शिविर का आयोजन ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर के सभागार में प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक किया।

साथ ही यह कार्यक्रम ऑनलाईन भी किया गया, जिससे परिषद एवं योग संस्थान के सदस्यों एवं अन्य जनसाधारण ने घर से ही कार्यक्रम में भाग लिया।

भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षित पुरूष एवं महिला योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न व्यायाम, प्राणायाम एवं क्रियाएं सभी उपस्थित जनों को कुशलतापूर्वक कराई गई। महिला प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रार्थना, गीत एवं व्याख्यान द्वारा योग एवं कुशल जीवन शैली की महत्ता दर्शायी गई।

इससे पूर्व श्रीमती प्रवीण अरोड़ा, श्री आदर्श पाल सिंह तोमर, श्री एस. के. गुप्ता, श्री राजकुमार शर्मा, श्री विनय कुमार, श्री एस. आर. गुप्ता, श्री रोहिताश कुँवर, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज, श्री सुखदेव राज सिडाना, श्रीमति सुधा जैन, श्री रामशंकर कटियार जी, श्रीमति तन्नू त्यागी, श्री अजित सिंह तोमर, श्री सतीश अरोड़ा आदि महानुभावो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री जगदीश लाल पाहवा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारत विकास परिषद शाखा के सरंक्षक सदस्य ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं प्रशिक्षकों एवं अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्य सदस्यों एवं उनके परिजनों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। काफी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन भी भाग लिया।

You may have missed