September 18, 2025

आम आदमी पार्टी ने सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच की मांग की

देहरादून।

देहरादून आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बीजेपी सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के समय में हुए कामों की जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के समय में हुए कार्य चाहे फ्लाईओवर हो या हरिद्वार कुंभ में फर्जी आईटी पीसीआर रिपोर्ट का मामला हो या त्रिवेंद्र सरकार के समय में स्मार्ट सिटी का मामला हो या उनकी अपनी विधानसभा डोईवाला में सूर्यधार झील में हुए घोटाले का मामला हो। आनंद ने कहा कि इन सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए क्योंकि घोटाले का अंदेशा लगने पर ही केंद्र सरकार द्वारा त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कई बार इशारों-इशारों में यह जतला चुके हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में कई घोटाले किए हैं, जिनसे वह पल्ला झाड़ते दिखते हैं। ऐसे में जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का पैसा त्रिवेंद्र रावत ने ठिकाने लगा दिया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में सरकार द्वारा जांच नहीं बैठाई गई, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी एवं उग्र आंदोलन करेगी।

You may have missed