*** समाजिक संस्था संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की ओर से हुआ, बेटियों का सम्मान
हरिद्वार। संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा ने कहा बेटियां ही परिवार समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती है। मां बहन और बेटी के रूप में परिवार की सेवा करने के साथ ही शिक्षक, चिकित्सक, इंजीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी एवं खिलाड़ी बनकर देश की सेवा कर रही है। भारत सरकार की ओर से भी बेटियों की दशा और दिशा बदलने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि
बेटियां ही देश का भविष्य है।
बताते चलें कि समाजिक संस्था संकल्प सेवा परमो धर्म की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के विषय पर उत्कृष्ट नाट्य मंचन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। बाल विद्यामंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल भेल हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा के नेतृत्व एवं व बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यापक बृजेश शर्मा के संयोजन में ईएमबी के सचिव सुदीप सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल, प्रधानाचार्य संगीता चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी की ओर से छात्रओं को स्कूल बैग दिए गये। कार्यक्रम में संस्था के सचिव तरुण शुक्ल,शिवनाथ तिवारी, हरिनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, सह कोषाध्यक्ष संगीता वंसल, सह सचिव अर्चना झा एवं बाल विद्यामंदिर विद्यालय परिवार के देशराज, आनन्द राजपूत , राजकुमार, अजय कुमार, सुनील सैनी, संध्या शर्मा निखत परवीन, राजीव कुमार, शिखा, राम, अवध, साक्षी, सलोनी, पलक, इशिका, रितिका, हंसिका, रिया, सृष्टि स्नेहा, संस्कृति, छवि सहित अन्य छात्राऐं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप गोयल ने किया।नीरा वैश्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के अध्यापक आनन्द राजपूत ने मार्मिक काव्य पाठ किया।
More Stories
वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में
शिकायतों का स्वरूप समझने की जरूरत और उसका निस्तारण व्यक्तिगत निगरानी करने से होगा – जिलाधिकारी
डॉ०) अरुण कुमार त्रिपाठी को Fellow Of Rashtriya Ayurveda Vidyapeeth (FRAV) उपाधि से सम्मानित किया