हरिद्वार/खानपुर।
राज्य में 2 दिन पहले हुई बारिश ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। बालावाली क्षेत्र में गंगा के विकराल रूप ने बाढ़ गंगा का तटबंध तोड़ दिया है। जिसकी वजह से हजारों बीघा कृषि भूमि जलमग्न और सिल्ट आ जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण किया। उनके निर्देशो के बाद आज जिलाधिकारी सी रविशंकर भी क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण करने जाएंगे और लोगों की मौके पर ही समस्या सुनेंगे।
क्षेत्रीय खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार की तरह है और इस क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए उनके द्वारा 18 साल पहले गंगा और बाढ़ गंगा में तटबंध का निर्माण करवाया गया था जोकि बारिश के बाद उफनाई गंगा ने तोड़ दिया है जिसकी वजह से हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है उन्होंने जिलाधिकारी से बात करके जल्द इस क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाया जाएगा।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह