प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की भी मुश्किलें बढ़नी तय
हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार में 2010 में विधायक निधि से बने हैं पुस्तकालय के निर्माण में हुए घोटाले का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है जिससे ना केवल तत्काल डीएम सीडीओ और ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस के अधिशासी अभियंता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं इसके साथ ही बीजेपी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की भी मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
आपको बताते चलें कि धर्मनगरी हरिद्वार में 2010 में शहर विधायक मदन कौशिक के विधायक निधि से हरिद्वार में 16 पुस्तकालय का निर्माण किया गया था इनके निर्माण को लेकर उस समय भी विवाद हुआ था और घोटाले सामने आया था जिसकी छतिपूर्ति जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के वेतन से की गई थी पुस्तकालय निर्माण का यह मामला एक बार फिर तब सुर्खियों में आया जब याचिकाकर्ता द्वारा उक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाई कोर्ट नैनीताल में अपील की गई इस मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में आज एक अहम सुनवाई होनी है। जिसमें अहमदाबाद यह है कि इस बार याचिकाकर्ता की तरफ से उस समय के तत्कालीन विधायक और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी आरोपी बनाया गया है जिसके बाद कहीं ना कहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तत्कालीन जिला अधिकारी, सीडीओ और ग्रामीण अभियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता रामजीलाल की मुश्किलें बढ़नी तय हैं और मदन कौशिक का नाम आने से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल जरूर होगी।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष