पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कर बचाई महिला की जान, देखिये

हरिद्वार। लंढौरा कस्बे कोतवाली मंगलौर के मोहल्ला बाहर किला मे एक महिला दो तीन दिन से बीमार थीए जिसका ऑक्सीजन लेबल कम होने पर वार्ड सभासद की सूचना पर हरिद्वार पुलिस कोतवाली मंगलौर ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे महिला की जान बच गयी।
मौहल्ला बाहर किला निवासी मेहराज की तबीयत तीन दिनों से खराब चल रही थी। रविवार की सुबह अचानक महिला का ऑक्सीजन लेबल कम हो गया और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी परिजनों ने इसकी सूचना वार्ड सभासद पति याकूब अली को दी। जिन्होंने अपने स्तर से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रयास किया। लेकिन जब कंही ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिला तो प्रभारी चौकी इंचार्ज संजय कुमार गौड को फोन किया । जिस पर उन्होंने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया । महिला की जान बच गयी है । लोगो ने त्वरित मदद पर एस आई संजय गौड का आभार जताया।

Leave a Reply

Next Post

सरकार को गुंगी, बहरी, अन्धी किसने कहा, देखिये

हरिद्वार सरकार को अपनी वेदना सुनाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन अपर रोड़ पर प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों द्वारा  किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की सरकार गुंगी-बहरी तथा अन्धी हो गयी है। हरिद्वार […]

You May Like

Subscribe US Now