November 22, 2024

सरकार को गुंगी, बहरी, अन्धी किसने कहा, देखिये

हरिद्वार

सरकार को अपनी वेदना सुनाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन अपर रोड़ पर प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों द्वारा  किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की सरकार गुंगी-बहरी तथा अन्धी हो गयी है। हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है परंतु कोई भी सरकारी-गैर सरकारी जनप्रतिनिधि व्यापारियों की समस्याओं को सनुने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्त कारोबार चौपट है इस स्थिति में व्यापारी बच्चों के स्कूलों की फीस, जीएसटी, बिजली-पानी के बिल, सीवर टैक्स कैसे देगा? उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सरकार की ओर से राहत पैकेज दिया जाए तथा दुकानें खोलने का समय शाम 4:00 बजे तक किया जाए साथ ही चार धाम यात्रा को भी नियमों का अनुपालन करवाते हुए आरंभ की जाये, ताकि ट्रैवल्स इत्यादि का कार्य भी चलता रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में व्यापारी नेता अतुल चौहान ने कहा कि हरकी पैड़ी पर कोरोना कर्फ्यू जैसी कोई स्थिति नहीं दिखाई देती, यहां खाने-पीने सहित सभी तरह के कारोबार भीड़ के साथ चल रहे हैं।

इन पर भी नियमों का अनुपालन कराया जाए। इस अवसर पर सूरज कुमार, मनोज विश्नोई, धर्मेंद्र गुप्ता, सुनील केसरवानी, सुरेश, राहुल कुमार दिनेश साहू, सोबित गुप्ता, लवकुश, रिंकू सक्सैना, अंकित, रिंकू माहेश्वरी राजू वर्मा, नीरज सिंह, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।