डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड.19 वैक्सीन लगाने कार्य जारी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है और सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेन्टर पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए जनसमाज को जागरूक कर रहे हैं कि कोविड-19 की तृतीय लहर को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं।

ऋषिकुल सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को सैन्टर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा रही है, जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह दिख रहा है। बिना स्लोट के ऋषिकुल सेन्टर पर डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में तीन दिवस के अन्दर लगभग 2500 (पच्चीस सौ) लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का जनपद हरिद्वार में रिकार्ड बनाया। स्वास्थय विभाग की तरफ से डा0 नलिंद असवाल एवं डा0 सुबोध जोशी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयंसेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए प्रशंसा की।

कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर्स पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन डोज देने से पहले कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये प्रेरित किया जाता हैं तथा साथ ही साथ सभी को संकल्प दिलाया जाता है कि सभी को कोविड-19 गााइडलाइन पालन करने के लिये जनसमाज को भी विशेष रूप से जागृत करना है कि कोविड-19 महामारी तीसरी लहर के रूप में जनसमाज को ग्रसित न कर दे, इसलिये सभी को लापरवाही नहीं करनी है, मास्क का प्रयोग करते रहना है, सामाजिक दूरी बनाये रखनी है, साफ-सफाई अवश्य रखनी है तथा भीड-भाड वाले स्थानों पर आवश्यक नहीं हो तो जाने से बचना है, ये सभी संदेश अपनी दिनचर्या में रखनी है। रेडक्राॅस स्वयंसेवकों में डा0 आराधना रावत, विकास देसवाल, डा0 वैशाली, डा0 उर्मिला पाण्डेय, श्रीमती पूनम, शशांक प्रताप सिंह, पृथा बसु, आराधना सिंह, सम्पदा कपूर, राहुल पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, वैशाली, मेघा, दीपक, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार के द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Next Post

रेप केस पीड़िता का वीडियो आने के बाद पार्टी ने अरुण सिंह का टिकट काटा

उन्नाव, बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी अरुण सिंह को भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाये जाने पर बलात्कार पीड़िता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर विरोध जताया […]

You May Like

Subscribe US Now