November 25, 2024

प्रदेश व्यापार मण्डल ने  चारधाम यात्रा खोलने की माँग की

हरिद्वार।

प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार सुभाष घाट पर आयोजित की गई बैठक में चारधाम यात्रा खोलने की माँग की गई और फिर से आर्थिक पैकेज की व बिजली- पानी के बिल व स्कूल की फ़ीस माफ़ करने की भी मॉग दोहराई ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की अब चार धाम यात्रा को पुरी तरह खोला जाना चाहिए क्योंकि अब राज्य व देश में कोरोंना काफ़ी कम हो गया है और बाज़ार खुलने का लाभ भी तब ही है जब चार धाम यात्रा को खोला जाएगा अन्यथा पर्यटकों पर निर्भर इस राज्य में बाज़ार खोलने का कोई फ़ायदा व्यापारी को नहीं होगा साथ ही चौधरी ने कहा की जब तक सरकार आर्थिक पैकेज की माँग को पुरा नहीं करती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा और अब आन्दोलन तेज़ किया जाएगा, चौधरी ने कहा की पुरे प्रदेश का व्यापारी टूट गया है और सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है अब व्यापारी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है अब जल्दी ही आन्दोलन के स्वरूप की आज दी जाएगी और पुरे प्रदेश में आन्दोलन किया जाएगा ।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदिश सोतरिय,महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महामंत्री सुमित अरोर,अध्यक्ष शिवालिक नगर विभास सिन्हा,महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,अध्यक्ष सुभाष घाट आदेश मारवाड़ी,चंद्रशेखर गोस्वामी,रिकी अरोर,कोषाध्यक्ष हिमांशु राजपूत व पुष्पेंद्र गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे ।