November 24, 2024

अक्षय पात्र फाउंडेशन,हरिद्वार जिले मैं 5000 राशन किट वितरित करेंगी:ऋषभ दास

हरिद्वार।

आज अक्षय पात्र फाउंडेशनभारतीय जनता पार्टी और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में राशन किट वितरित की गई सुभाष नगर के लाजवंती बैंकट हॉल में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भरत ऋषभ दास ट्रस्टी अक्षय पात्र फाउंडेशन क्षेत्रीय अध्यक्ष अक्षय पात्र फाउंडेशन उत्तराखंड, श्री नवीन नीरद दास हेड अक्षय पात्र फाउंडेशन दिल्ली व बेंगलुरु, विधायक आदेश चौहान जी, सांसद प्रतिनिधि ओम जमदग्नि , रीता चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री नवीन ऋषभ दास जी ने कहा की अक्षय पात्र फाउंडेशन पूरे भारत में जरूरतमंदों की मदद करती है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अक्षय पात्र हरिद्वार जिले में जरूरतमन्दों को राशन किट बाँटने की शुरूवार की , इसी श्रृंखला में अक्षय पात्र फाउंडेशन,हरिद्वार जिले मैं 5000 राशन किट वितरित करेंगी जिसकी शुरुआत आज सुभाष नगर से की गई रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की अक्षय पात्र का यह कदम प्रशंसनीय है इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि जी ने कहा करोना की दूसरी लहर में आम आदमी का जीवन त्रस्त हो गया है इस जानलेवा बीमारी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था की कमर को तोड़ कर रख दिया है कोविड की दूसरी लहर में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह व्यक्ति है जो रोज कमाई करके जीवन यापन करता है जीवन निर्वाह के इस संकट के समय में यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा स्पर्श गंगा की समन्वयक रीता चमोली ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए इस पुण्य कार्य का फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया,
डॉ अमरीश शर्मा रीता चमोली मंजू मनु रावत कुलबन्द चड्डा पवन दीप राजीब शर्मा सरिता नेगी कमल उमेश पाठक रामपल रावत विपन कुमार कटरा दीपक नेगी रेखा शर्मा सुभाष धीमान आत्माराम सचिन सैनी गौरव कपिल संजीव देव, उज्ज्वल त्रिपाठी विजय पासबान के सहयोग से राशन वितरित किया गया।

You may have missed