सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा है कि वे धर्मानांतरण का मामला लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों में हिन्दुओं के धर्मानांतरण के सनसनीखेज खुलासों पर गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि धर्मानांतरण का घिनौना कृत्य देश में हिन्दुओं के खिलाफ बड़ी साजिश और आतंकवाद का बदलता हुआ स्वरूप है। मंगलवार को जारी एक बयान में रवि किशन ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में आंतकवादी वारदातों पर लगाम लगी है। ऐसे में देश को अस्थिर करने की साजिश करने वाले आतंकवादी संगठन जिहाद के नाम पर धर्मानांतरण की साजिश कर रहे हैं। भारत जहां हिंदुओं की बहुलता है। जिस देश में हिंदू सबसे अधिक निवास करते है वहां इस तरह की साजिश चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि धर्मानांतरण के इन्हीं खतरों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने धर्मानांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। यह दूरदर्शी कदम है।
धर्मानांतरण देश विरोध साजिश, बर्दाश्त नहीं
रवि किशन ने धर्मानांतरण की साजिश के खुलासे के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मानांतरण की इस बड़ी साजिश के तार दूसरे प्रदेशों और देशों से भी जुड़ रहे हैं। अभी और भी बड़े-बड़े खुलासे होने हैं। कुछ चेहरे भी बेनकाब होंगे। इस धर्मानांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह अक्षम्य अपराध है। रवि किशन ने कहा कि यदि कोई स्वेच्छा से भी धर्मानांतरण करना भी चाहता है तो उसे अपने मां-बाप की अनुमति लेनी पड़ती है परंतु बरगला करके साजिश के तहत और विदेशों से सहयोग लेकर अपने आकाओं से संरक्षण द्वारा इस प्रकार की देश विरोधी साजिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह