सहारनपुर,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी है. इसी कड़ी में सहारनपुर जिले के चर्चित भूमाफिया और गैंगस्टर विनोद शर्मा और उसके भाई दिनेश शर्मा की करोड़ों रुपए की चल व अचल संपत्ति कुर्क की गयी है. इसमें सहारनपुर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार स्थित मकान सहित अन्य प्रॉपर्टी के अलावा बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है.
भूमाफिया व गैंगस्टर विनोद शर्मा का एक लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. कहा जाता है कि सूबे में जब समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान विनोद शर्मा ने सपा के कई नेताओं के साथ अपने सम्बन्धों का गलत फायदा उठाकर कई विवादित सम्पतियों पर कब्ज़ा किया था. इसके अलावा विनोद शर्मा ने अपने गैंग के साथ मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी. विनोद व उसके भाई दिनेश पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने दिखाई मानवता, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया
इनर लाइन परमिट जारी करने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 फरबरी को बैठक प्रस्तावित
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू