May 30, 2025

ललित चंद्र जोशी तीसरी बार बने सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष

*ललित चंद्र जोशी तीसरी बार बने सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष*

आज दिनांक 28 मई 2025 को सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के संपन्न हुए चुनाव में श्री ललित चन्द्र जोशी अध्यक्ष, श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी महासचिव एवं श्री दिनेश घींगा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

सचिवालय एसथेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए 26 मई को नामांकन 27 में को नाम वापसी और 28 मई को चुनाव संपन्न कराया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री राकेश जोशी, महासचिव सचिवालय संघ के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में यह निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई ,और निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों को नामित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री जीवन सिंह बिष्ट , से0 नि0 अपर सचिव श्री सुनील कुमार पांथरी , श्रीमती रीता कौल, श्रीमती रीना शाही,श्रीमती प्रमिला टम्टा,श्रीमती गोदावरी रावत श्रीमती निधि , श्रीमती दीपा बोहरा श्रीमती मीनाक्षी गुणवंत, डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र, श्री भुवन चंद्र जोशी, श्री महेश धर्मशक्तू,श्री मगन चन्द सिंह राणा ,श्री तेज सिंह, श्री रणजीत सिंह रावत, श्री माधव नौटियाल, श्री जगत डसीला, श्री प्रवीण चंद्र सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।