पिथोरागढ़ । जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में पीएमजीसीवाई एवं पी डेब्यू डी के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार मौजूद रहे ताकि सब अधिकारियों को पीएमजीसीवाई बनायीं जा रहे सड़कों की विस्तृत जानकारी रहे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं पीएमजीसीवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्य क्षेत्र की सड़कों के उस स्थान तक पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया जाए जहां वह खत्म होती है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए और आपदा से पहले ही एक प्लान तैयार किया जाय और आपदा के समय कमाने कम रिस्पॉन्स टाइम में उसका निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मोटर मार्गों के वन भूमि हस्तान्तरण, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों आदि के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश
दिए कि विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से जनपद के जो भी सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए है तत्काल सड़क मार्गों को खोले जाने हेतु कार्यवाही करते हुए ट्रॉली एवं झूला पुलो को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें तथा आपदा घटित होने के उपरांत कम से कम समय पर अपना रिस्पांस देते हुए समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग,पीएमजीएसवाई, को निर्देशित किया है कि जिन स्थानों पर वर्षा काल के दौरान अधिक भूस्खलन से प्रभावित हुआ है उन स्थानो को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को वर्षा काल के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए विभाग अपनी सभी मैनपॉवर जेसीबी, पोकलैंड मशीन, कटर, इत्यादि को आपदा संभावित स्थानों पर तैनात करना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित कर्मचारी एवं ऑपरेटरो के संपर्क नंबर की सूची जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए।
बैठक में एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर वैभव गुप्ता, एसडीएम डीडीहाट, खुशबु पाण्डे, तहसीलदार विजय गोस्वामी, लोनिवि, पीएमजीसीए के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार में यात्रियों के साथ हुई चोरी की घटना को SSP हरिद्वार ने चैलेंज के रूप में लिया
डीएम ने टैक्सी संचालकों और स्वामियों से अवैध वसूली एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दी शुभकामनाएं