April 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी निकालेगी ‘साइकिल यात्रा: चंद्रशेखर आजाद

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’  ने चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

चंद्रशेखर आजाद ने देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग पर लिखा है, ‘आजाद समाज पार्टी की 1 जुलाई की बहुजन साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है.’ उन्होंने आगे लिखा है कि वह यूपी के घर-घर जाकर भाजपा की बहुजन विरोधी नीतियों को एक्सपोज करेंगे. बताते चलें कि इन दिनों चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ जनता से सीधे जुड़ने के लिए कू ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष के लाखों फॉलोअर्स बन चुके हैं।

आजाद समाज पार्टी के ही एक अन्य नेता सूरज कुमार बौध ने कू ऐप के जरिए ही जानकारी दी है कि हम जनता के बीच जाकर चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों से आम लोगों को अवगत कराएंगे. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव ट्विटर या फेसबुक पर नहीं बल्कि कू ऐप पर लड़ा जाएगा।