हरिद्वार।
ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ महिला द्वारा थाना बहादराबाद में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अदालत को गुमराह करके मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ मैंने रंगदारी मांगने का मुकदमा पहले ही दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने पांचों को एक साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब यह लोग जमानत से छुटकारा आये हैं और इन्होंने अदालत को गुमराह करके 156 -3 के तहत मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है । इसकी निष्पक्ष रुप से जांच होनी चाहिए। सुरेश राठौड़ ने इन लोगों से अपनी जान का खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की है। उन्होंने इस मुकदमे को अपने खिलाफ षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि इस षडयंत्र में इन लोगों के साथ जो लोग मेरे से चुनाव हारे थे वह लोग भी शामिल है। मैं पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो कर इस षड्यंत्र का पर्दाफाश होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
More Stories
अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन
साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया
नो हेलमेट, नो फ्यूल”