कोरोना के कारण मुश्किल हालातों के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपने-अपने तरीके से इस वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं, इस बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इस महामारी से जंग जीतने के लिए मास्क की अहमियत समझाई है। उन्होंने सोशल एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के जरिए बताया है कि कोरोना काल में मास्क नहीं पहनने वालों क्या हाल होता है? कार्तिक द्वारा शेयर किया गया ये अवेयरनेस पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गया है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के जरिए कार्तिक ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से कोरोना से जंग में मास्क की बड़ी अहमियत समझाई है। उनकी तस्वीर तो काफी नॉर्मल है, जिसमें वो किसी मॉल के बाहर बैठकर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं, वहीं इस फोटो में वो एक पत्थर के डायनासॉर के दातों के बीच अपना सिर रखकर तस्वीर खिंचवा रहे हैं। इस फोटो में डायनासॉर का मुंह खुला है और उसके डरावने दांत दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें कार्तिक द्वारा शेयर की गई फोटो-
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
गोविंदा: बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी