कोरोना टेस्ट निशुल्क होने चाहिए, जानिये किसने कहा

हरिद्वार।

सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना टेस्ट आर टी पी सी आर की दरें निर्धारित करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो शुल्क पहले लिए जा रहे थे उस पर बढ़ोतरी करना जायज नही बल्कि कोरोना टेस्ट निशुल्क होने चाहिए । सुनील सेठी ने पत्र में कहा कि एक तरफ जनता महंगे इलाज से परेशान है आर्थिक स्तिथि खराब होने के बावजूद जनता को कोई राहत सरकार द्वारा नही दी जा रही जनता चाहती थी कि कोरोना इलाज मुफ्त में होना चाहिए जिसे करने में राज्य सरकार विफल रही उल्टा कोरोना टेस्ट की दरें निर्धारित करने से अब जनता टेस्ट करवाने से पीछे हटेगी जिससे संक्रमण ज्यादा फैलेगा। निम्न मध्यम वर्गीय व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान है जिस कारण टेस्ट की राशि वहन नही कर पायेगा जिससे समय से इलाज नही मिल पायेगा। सरकार को कोरोना टेस्ट चाहे सरकारी लेब में हो या निजी मुफ्त करवाने की प्रकिया सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में कोरोना की ताजा स्थिति और इसके नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात की

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना की स्थिति पर पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में कोरोना की ताजा स्थिति और इसके नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात की। बता दें कि प्रत्येक दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, […]

You May Like

Subscribe US Now