September 12, 2024

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

उज्जैन।

रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चे की किलकारियो से कॉविड 19 वार्ड में भर्ती मरीजों के चेहरे में भी खिल उठे। 20 वर्ष की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद क्रिटिकल स्थिति में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती  है, महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे वैटिलेटर मशीन पर रखा गया है ।जीवन और मौत से संघर्ष कर रही महिला ने सुबह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया ,डॉक्टर सुधाकर वैध ने बताया कि बच्चे के आने से कॉविड 19 वार्ड में भर्ती मरीजों में भी उत्साह और जीने की उमंग देखी गई।