उज्जैन।
रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चे की किलकारियो से कॉविड 19 वार्ड में भर्ती मरीजों के चेहरे में भी खिल उठे। 20 वर्ष की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद क्रिटिकल स्थिति में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे वैटिलेटर मशीन पर रखा गया है ।जीवन और मौत से संघर्ष कर रही महिला ने सुबह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया ,डॉक्टर सुधाकर वैध ने बताया कि बच्चे के आने से कॉविड 19 वार्ड में भर्ती मरीजों में भी उत्साह और जीने की उमंग देखी गई।
More Stories
50 वे जूनियर नेशनल चैम्पियनशीप में तृतीय दिवस प्रीक्वाटर के बहुत रोमांचक मैच हुए
सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय:जिलाधिकारी
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन