सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम एन.एफ.डी.सी., इंडिया सिने हब और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को देहरादून में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बंशीधर तिवारी ने बताया है कि इस कार्यशाला का विषय ‘‘डेवलेपमेंट इन फिल्मिंग इको सिस्टम इन उत्तराखंड‘‘ रखा गया है।
कार्यशाला में एन.एफ.डी.सी. एवं इंडिया सिने हब के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की फ़िल्म निर्माण से जुड़ी नीतियों और योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू फिल्म नीति 2024 के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में फिल्म उद्योग से जुड़े फिल्म निर्माता, निर्देशक, सिनेमेटोग्राफर, फिल्म एडीटर, होटल उद्योग, टूर एंड ट्रैवल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल होंगे।
More Stories
बीजेपी महानगर द्वारा कांग्रेस के विधायकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरोध में लैंसडाउन चौक पर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया
प्रत्येक श्वास ईश्वर का प्रसाद है:स्वामी चिदानन्द सरस्वती*
जलाराम सेवा सदाव्रत ट्रस्ट की अध्यक्ष ने लगाया कब्जे का आरोप