देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 69 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 02 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 340793 हो गई है। हालांकि इनमें से 325942 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 1555 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7335 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 250 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया