हरिद्वार।
हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले राजनीति शुरू हो गई है। हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने स्थानीय भाजपा विधायक पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करने की माँग की। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर राव अफाक अली ने कहा कि हरिद्वार की सलेमपुर ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है। विधायक के इशारे पर बीएलओ द्वारा कई मूल वोटरों के नाम हटाकर बाहर से आये लोगो के नाम जोड़े गए है। इसके साथ ही सलेमपुर ग्राम पंचायत के परिसीमन में भी अनियमितता बरती गई है। इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। राव अफाक अली ने चेतावनी भी दी है यदि जल्द ही उनकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए